भारत की राष्ट्रपति ने, राष्ट्रपति निलयम में देशवासियों द्वारा भ्रमण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया
राष्ट्रपति भवन : 22.03.2023
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 22 मार्च, 2023 को राष्ट्रपति निलयम में देशवासियों द्वारा भ्रमण का तेलंगाना के राज्यपाल, डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन, केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना के गृह मंत्री, श्री मोहम्मद महमूद अली और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने जय हिंद रैंप के जीर्णोद्धार और संरक्षण तथा ऐतिहासिक फ्लैग पोस्ट के प्रतिरूप का शिलान्यास भी किया। ऐतिहासिक बावड़ी से जुड़ा जय हिंद रैंप पूर्व में परिसर की पानी की आवश्यकताओं को पूरा करता था तथा ऐतिहासिक फ्लैग पोस्ट पर ही वर्ष 1948 में हैदराबाद राज्य के भारतीय संघ में विलय हुआ था।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति भवन और प्रेजिडेंट रिट्रीट प्रत्येक भारतीय के हैं। उन्होंने कहा कि हम गर्व से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारा प्रयास है कि सभी देशवासी, विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी, स्वाधीनता सेनानियों के बारे में जाने, तथा हमारी स्वतंत्रता से जुड़े मूल्यों का सम्मान करे। इसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति निलयम में एक नॉलेज गैलरी की स्थापना की गई है, जिसमें राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति निलयम के इतिहास और हमारे स्वतंत्रता के गुमनाम नायकों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों, विशेषकर बच्चों और युवाओं से राष्ट्रपति निलयम आने और अपनी विरासत से जुड़ने का अनुभव प्राप्त करने का आग्रह किया।
पहली बार ऐसा हो रहा है कि विरासत भवन राष्ट्रपति निलयम आम जनता के लिए खुला है। इससे पूर्व जनता सीमित अवधि के लिए वर्ष में एक बार केवल निलयम के उद्यानों का भ्रमण कर सकते थे।
निलयम के भ्रमण के दौरान आगंतुक प्रेजिडेंशियल विंग, भोजन क्षेत्र सहित सहित राष्ट्रपति भवन की इमारत को अंदर से देख सकते हैं; और निलयम किचन को डाइनिंग हॉल से जोड़ने वाली भूमिगत सुरंग से जाते हुए तेलंगाना के पारंपरिक चेरियल कला पर आधारित चित्रों का आनंद ले सकते हैं। आगंतुक राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति निलयम के इतिहास के बारे में जान सकते हैं, संविधान के बारे में जान सकते हैं और 'नॉलेज गैलरी' में भारत के राष्ट्रपति के कार्य और जिम्मेदारियों की एक झलक प्राप्त कर सकते हैं, जिसका पहले अस्तबल के रूप में उपयोग किया जाता था। नॉलेज गैलरी के प्रांगण में आगंतुक बग्गी और राष्ट्रपति की लिमोजिन के साथ सेल्फी ले सकते हैं।
आगंतुक राष्ट्रपति निलयम के परिसर में जय हिंद रैंप और फ्लैग पोस्ट पॉइंट के साथ-साथ नेचर ट्रेल भी देख सकते हैं। निलयम गार्डन के विभिन्न हिस्से जैसे रॉक गार्डन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई और नक्षत्र गार्डन जनता के लिए खुले रहेंगे। क्यूआर कोड स्कैन करके फलों, पेड़ों और फूलों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
राष्ट्रपति के दक्षिण प्रवास की अवधि को छोड़कर, राष्ट्रपति निलयम पूरे वर्ष आम जनता के लिए खुला रहेगा। आगंतुक http://visit के माध्यम से अपना स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। Rashtrapatibhavan.gov.in। स्वागत कार्यालय, राष्ट्रपति निलयम में वॉक-इन बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी। लोग सप्ताह में छह दिन (सोमवार और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक निलयम का भ्रमण कर सकते हैं; शाम 04:00 बजे अंतिम प्रवेश किया जा सकेगा।
भारतीय नागरिकों के लिए प्रति व्यक्ति 50/- रुपए और विदेशी नागरिकों के लिए प्रति व्यक्ति 250/- रुपए का मामूली पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा।
टूर गाइड के अलावा, आगंतुकों के लिए वाहन पार्किंग, अमानती सामान घर, व्हीलचेयर, कैफे, स्मारिका दुकान, शौचालय, पीने का पानी और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।