भारत की राष्ट्रपति गुजरात सरकार द्वारा गांधीनगर में उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुईं

राष्ट्रपति भवन : 03.10.2022

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु गुजरात सरकार द्वारा गांधीनगर में उनके सम्मान में आज शाम (3 अक्तूबर, 2022) को आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुईं।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित करने के लिए गुजरात सरकार और वहाँ के लोगों का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली गुजरात यात्रा है और मैं गुजरात के भाई-बहनों के अत्यधिक उत्साह और स्नेह से अभिभूत हूँ ।

राष्ट्रपति ने कहा कि गुजरात प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रमुख केंद्र रहा है। धौलावीरा जैसे स्थल, जूनागढ़ में सम्राट अशोक के शिलालेख, मोढेरा में सूर्य-मन्दिर तथा सूरत और मांडवी जैसे व्यापार केंद्र गुजरात की समृद्ध संस्कृति के प्राचीन उदाहरण हैं। गुजरात में पालिताना और गिरनार में जैन मंदिर, वाडनगर में बौद्ध विहार, उदवाड़ा में पारसी अग्नि मंदिर हैं। वर्तमान शहरों में, यूनेस्को ने अहमदाबाद को विश्व धरोहर शहर घोषित किया गया है। पिछले 600 वर्षों के दौरान निर्मित भवनों तथा अन्य भौतिक आयामों का आकलन करने के अलावा यूनेस्को ने अहमदाबाद के नागरिकों के पारस्परिक सौहार्द और साझा संस्कृति की परंपरा को भी महत्व दिया। उन्होंने कहा कि यूनेस्को ने अहिंसा के प्रति आस्था जैसे मानवीय मूल्यों को अहमदाबाद शहर की अमूर्त धरोहर के रूप में मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात भारत की सांस्कृतिक एकता का दर्पण था आज भी है और भविष्य में भी रहेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि गुजरात के लोग अपने परिश्रम, लगन और समाज-सेवा के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी ने, मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात को प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त करते हुए 'गुजरात मॉडल' को स्वरूप प्रदान किया । आज वे भारत के समग्र विकास को नए आयाम प्रदान कर रहे हैं। उन्होंनेयह भी कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात की प्रगतिशील और समावेशी संस्कृति के आदर्श प्रतिनिधि हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व के लगभग दो-तिहाई प्रसंस्कृत हीरों का उत्पादन गुजरात में किया जाता है। भारत के कुल निर्यात का 95 प्रतिशत गुजरात द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत के कुल निर्यात के, लगभग 21 प्रतिशत की भागीदारी के साथ गुजरात का प्रथम स्थान है। स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की दृष्टि से गुजरात देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। ।

राष्ट्रपति ने कहा कि देश के अग्रणी विनिर्माण केंद्र के रूप में यह राज्य रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। आज दूध के उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में प्रथम स्थान है और इसके पीछे गुजरात में सहकारी समितियों द्वारा आरंभ किए गए 'श्वेत क्रांति' का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि गुजरात में देश का 76 प्रतिशत नमक बनाया जाता है। यह कहा जा सकता है कि सभी देशवासी गुजरात का नमक खाते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ गुजरात ने पर्यावरण संरक्षण को भी उच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक रूफ टॉप सौर ऊर्जा का उत्पादन गुजरात में हो रहा है। पवन ऊर्जा उत्पादन में भी गुजरात का स्थान अग्रणी राज्यों में है।

राष्ट्रपति ने कहा कि गुजरात देश के सबसे अधिक निवेशक-अनुकूल राज्यों में से एक है। आधुनिक बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के विकास में गुजरात ने प्रभावशाली प्रगति की है। उन्होंने गुजरात के सतत विकास के लिए राज्यपाल के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और विश्वास जताया कि गुजरात की विकास-यात्रा और भी अधिक तेज गति के साथ आगे बढ़ेगी।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता