पांच देशों के दूतों ने भारत की राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 20.02.2025
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 20 फरवरी, 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पनामा, गुयाना, सूडान, डेनमार्क और फ़िलिस्तीन के राजदूतों/उच्चायुक्तों से परिचय-पत्र स्वीकार किए। निम्नलिखित राजदूतों/उच्चायुक्तों ने अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए:
1. महामहिम श्री अलोंसो कोरिया मिगुएल, रिपब्लिक ऑफ पनामा के राजदूत।
2. महामहिम श्री धर्मकुमार सीरज, कोऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गुयाना के उच्चायुक्त।
3. महामहिम डॉ. मोहम्मद अब्दल्ला अली एल्टॉम, रिपब्लिक ऑफ सूडान के राजदूत।
4. महामहिम श्री रासमस अबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन, डेनमार्क के राजदूत।
5. महामहिम श्री अब्दुल्ला मोहम्मद ए. अबुशावेश, फ़िलिस्तीन के राजदूत।