पांच देशों के दूतों ने भारत की राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 05.01.2024
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 5 जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अज़रबैजान, लेसोथो, जाम्बिया, श्रीलंका और ग्रीस के राजदूतों/उच्चायुक्तों से परिचय-पत्र स्वीकार किए। निम्नलिखित राजदूतों/उच्चायुक्तों ने अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए:
1. महामहिम श्री एल्चिन नरीमन ओग्लू हुसेनली, रिपब्लिक ऑफ अज़रबैजान के राजदूत
2. महामहिम श्रीमती लेबोहेंग वलेंटीन मोछाबा, किंगडम ऑफ लेसोथो की उच्चायुक्त
3. महामहिम श्री पर्सी पी. चंदा, रिपब्लिक ऑफ जाम्बिया के उच्चायुक्त
4. महामहिम सुश्री क्षेनुका धीरेनि सेनेविरतने, डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ श्रीलंका की उच्चायुक्त
5. महामहिम श्रीमती अलिकी कौत्सोमिटोपूलू, ग्रीस की राजदूत