मेडिकल विद्यार्थियों और मेडिकल/गैर-मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 04.03.2024
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल विद्यार्थियों और मेडिकल/गैर-मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने आज 4 मार्च, 2024 को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। वे डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर वैद्यकीय प्रतिष्ठान के सेवांकुर भारत कार्यक्रम के तहत दिल्ली आए हैं।
राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर वैद्यकीय प्रतिष्ठान पिछले तीन दशक से जन कल्याण की भावना से जरूरतमंदों को कम दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का कार्य कर रहा है। कौशल विकास, रोजगार, स्वयं सहायता समूह संचालन आदि लोकोपकार के कार्य भी इस संस्थान द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने समाज-सेवा और देश-निर्माण में योगदान के लिए इस एनजीओ की सराहना की।
राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 1997 में शुरू हुआ सेवांकुर भारत कार्यक्रम राष्ट्रीय अखंडता और एकता को बढ़ावा दे रहा है। यह युवा शक्ति को जन-सेवा का रास्ता दिखाने एवं 'राष्ट्र प्रथम' की भावना को प्रबल कर रहा है। उन्होंने 'अवकाश के दौरान – देश के लिए एक सप्ताह' कार्यक्रम की प्रशंसा की जिसके अंतर्गत विद्यार्थी जनजातीय क्षेत्रों में जाते हैं और रहते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक ऐसा पेशा है जिसमें धनोपार्जन यदि मुख्य लक्ष्य हो, तब समाज का कल्याण संभव नहीं है। इसीलिए स्वास्थ्य पेशेवरों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए करुणा, दया और परोपकार जैसे मूल्यों को अपनी चारित्रिक विशेषता बनाना है। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब अंबेडकर के जीवन से सीख सकते हैं कि कैसे अपनी व्यक्तिगत सफलताओं का सदुपयोग समाज-कल्याण में किया जाए। हमें बाबासाहब के दिखाए आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक न्याय, समानता एवं बंधुत्व की भावना के लिए कार्य करना है।