ईद-उल-फित्र की पूर्व संध्या पर भारत की राष्ट्रपति की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन : 30.03.2025
Download : Press Release (हिन्दी, 34.16 किलोबाइट)
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-फित्र की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, “ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में रहने वाले भारतीयों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूँ।
ईद-उल-फित्र, रमजान के पवित्र महीने के दौरान रोजे रखने और इबादत करने के बाद मनाया जाता है। यह त्योहार भाईचारे, सहयोग और सौहार्द की भावना को मजबूत बनाता है। मेल-जोल की भावना से ओत-प्रोत यह त्योहार हम सभी को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण की प्रेरणा देता है। यह त्योहार हमें सहानुभूति, करुणा और दान की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है।
मैं कामना करती हूँ कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करे”।