पांच देशों के दूतों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किया

राष्ट्रपति भवन : 26.10.2022

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (26 अक्तूबर, 2022) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में युगांडा के उच्चायुक्त और वियतनाम, ईरान, स्वीडन और बेल्जियम के राजदूतों से परिचय-पत्र स्वीकार किए। इन्होंने अपना-अपना परिचय-पत्र प्रस्तुत किया:

1. युगांडा गणराज्य की महामहिम उच्चायुक्त सुश्री जॉयस काकुरमत्सी किकाफुंडा।

2. वियतनाम समाजवादी गणराज्य के महामहिम राजदूत श्री न्यूएन थान हेयाई।

3. ईरान इस्लामी गणराज्य के महामहिम राजदूत डॉ इराज इलाही।

4. स्वीडन के महामहिम राजदूत श्री जान थेस्लेफ।

5. किंगडम ऑफ़ बेल्जियम के राजदूत महामहिम राजदूत डीडीयर वेन्डरहैसेल्ट।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता