छ: देशों के दूतों ने भारत की राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 28.11.2023

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 28 नवंबर, 2023 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में आयरलैंड, बोस्निया और हर्जेगोविना, आर्मेनिया, मलेशिया, माली और द मार्शल आइलैंड्स के राजदूत/उच्चायुक्त से परिचय पत्र स्वीकार किए। निम्नलिखित ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए:

1. आयरलैंड के राजदूत महामहिम श्री केविन केली

2. बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत महामहिम श्री हेरिस हर्ले

3. आर्मेनिया के राजदूत महामहिम श्री वाह्गन अफयान

4. मलेशिया के उच्चायुक्त महामहिम श्री मुजफफ़र शाह बिन मुस्तफा

5. रिपब्लिक ऑफ माली के राजदूत महामहिम ब्रिगेडियर जनरल फ़ेलिक्स दियालो

6. रिपब्लिक ऑफ द मार्शल आइलैंड्स के राजदूत महामहिम श्री अलेक्जेंडर कार्टर बिंग

 

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता