भारत की राष्ट्रपति उज्जैन में सफाई-मित्र सम्मेलन में शामिल हुईं

राष्ट्रपति भवन : 19.09.2024

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज 19 सितंबर, 2024 को उज्जैन, मध्य प्रदेश में सफाई मित्र सम्मेलन में शामिल हुईं और उसे संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने इंदौर-उज्जैन छः लाइन वाली सड़क परियोजना का शिलान्यास भी किया।

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे सफाई-मित्र अग्रिम पंक्ति के स्वच्छता योद्धा हैं। वे हमें बीमारियों, गंदगी और स्वास्थ्य जोखिमों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। वे राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों का सबसे अधिक श्रेय हमारे सफाई-मित्रों को जाता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि सफाई-मित्रों की सुरक्षा, गरिमा और कल्याण सुनिश्चित करना सरकार और समाज का महत्वपूर्ण दायित्व है। मैन-होल को समाप्त करके मशीन-होल के जरिए सफाई करने की व्यवस्था की जा रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याण योजनाओं के तहत सफाई-मित्रों को लाभान्वित करने  के प्रयास किए जा रहे हैं। सफाई-मित्र सुरक्षा शिविरों के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य जांच सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि मध्य प्रदेश के अनेक शहरों को सफाई-मित्र सुरक्षित शहर घोषित किया गया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 2025 तक चलने वाले स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के दौरान हमें संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पूरा करना है. 'खुले में शौच से मुक्त' रहने की स्थिति को बनाए रखते हुए ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन में राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करना है।

राष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश में 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' के सन्देश को प्रसारित करने का अभियान प्रगति पर है। लोग गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि गांव-गांव और गली-गली, स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार तथा इस अभियान के लिए श्रमदान करने हेतु सभी नागरिक आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करके हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता से जुड़े आदर्शों को कार्यरूप दे पाएंगे। स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया हमारा एक कदम पूरे देश को स्वच्छ रखने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने सभी से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आग्रह किया।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.