भारत की राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया

राष्ट्रपति भवन : 29.10.2024

कलाकारों के एक समूह ने आज 29 अक्तूबर, 2024 को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने कला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, कलाकारों ने राष्ट्रपति भवन में आवासीय काला शिविर के दौरान कलाकृतियाँ तैयार की हैं।

राष्ट्रपति ने कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मनुष्य और प्रकृति के बीच का शाश्वत संबंध उनकी कलाकृतियों में झलक रहा है। उन्होंने सभी से कलाकृतियां खरीदकर कलाकारों का हौसला बढ़ाने का आग्रह किया।

राष्ट्रपति भवन में आए कलाकार विभिन्न टाइगर रिजर्व के निकट रहते हैं और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, मिजोरम, तेलंगाना, उत्तराखंड और झारखंड से आए हैं। ये कलाकार आवासी कला शिविर पहल 'सृजन 2024' के तहत 21 अक्तूबर से राष्ट्रपति भवन में रह रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान, कलाकारों ने आदिवासी समकालीन, सौरा, गोंड, वर्ली, ऐपण, सोहराई आदि जैसे कला रूपों को दर्शाते हुए प्राकृतिक रंगों के साथ सुंदर चित्र बनाए।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.