भारत की राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 145वें कोर्स के पासिंग आउट परेड का अवलोकन किया

राष्ट्रपति भवन : 30.11.2023

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 30 नवंबर, 2023 को खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 145वें कोर्स के पासिंग आउट परेड का अवलोकन किया। उन्होंने नई बनाई जाने वाली 5वीं बटालियन के भवन का भी शिलान्यास किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि एनडीए नेतृत्व का ऐसा उद्गम स्थल है जिसने महान योद्धाओं को जन्म दिया है। इस अकादमी का देश के सर्वोत्तम प्रशिक्षण संस्थानों में विशेष स्थान है और यह सशस्त्र बलों तथा देश के लिए एक सुदृढ़ स्तंभ के रूप में प्रतिष्ठित है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनडीए से प्राप्त किए गए प्रशिक्षण और जीवन-मूल्य कैडेटों को जीवन में आगे बढ़ने में सदैव मदद करते हैं। उन्होंने कैडेटों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए नई तकनीकों को सीखकर, उन्हें अपनाते हुए आगे बढ़ना होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि वे साहस और शौर्य के साथ सशस्त्र सेवाओं के मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए हर बाधा का डटकर सामना करेंगे ।

राष्ट्रपति पहली बार एनडीए की पासिंग आउट परेड में मार्चिंग दस्ते के रूप में महिला कैडेटों की भागीदारी देखकर खुश हुईं। उन्होंने कहा कि आज का दिन सही अर्थों में ऐतिहासिक है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी महिला कैडेट भविष्य में देश और एनडीए का नाम नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत की सीमाओं की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा आवश्यक है। हम 'वसुधैव कुटुंबकम' की परंपरा को मानते हैं, परंतु उन्होंने जोर देकर कहा, हमारी सेनाएं देश की एकता और अखंडता पर चोट पहुँचाने वाली किसी भी बाहरी या भीतरी संकट का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं और तत्पर हैं।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.