भारत की राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की ओमफेड पहल के लिए काउ इंडक्शन, गिफ्टमिल्क और मार्केट सपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन/शुभारंभ किया

राष्ट्रपति भवन : 13.01.2025

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 13 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की ओडिशा राज्य सहकारी दूध उत्पादक संघ (ओमफेड) की पहल के लिए काउ इंडक्शन, गिफ्टमिल्क और मार्केट सपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन/शुभारंभ किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि पशुधन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं ग्रामीण घरेलू आय में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत में पशुधन नस्लों की विविध श्रेणियां हैं। उन सभी नस्लों का देश की समृद्ध कृषि विरासत में योगदान रहा है। हमारे पशुधन को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए, सरकार द्वारा पशुधन के नस्ल विकास और आनुवंशिक उन्नयन के लिए कई उपाय व नीतिगत प्रयास किए गए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि दूध और दूध उत्पादों के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां असाधारण हैं। हमारे दुधारू मवेशियों की उत्पादकता में भी पिछले 10 वर्षों में असाधारण वृद्धि देखी गई है। ये सभी उपलब्धियाँ पशुपालन में उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। फिर भी पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर बहुत कुछ किया जा सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के उद्देश्यों और प्रयासों की सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि पशुओं की संख्या और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देने से दूध सहित पशुओं से मिलने वाले खाद्य उत्पादों तथा अन्य उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार होगा। देश के सभी क्षेत्रों में ऐसे प्रयास करके स्वस्थ भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकेगा।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता