भारत की राष्ट्रपति ने प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति भवन : 26.12.2024

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 26 दिसंबर, 2024 को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक समारोह में बच्चों की असाधारण उपलब्धियों के लिए सात श्रेणियों में 17 बच्चों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि पूरे देश और समाज को उन सभी पर नाज है। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्होंने असाधारण काम किए हैं  और आश्चर्यजनक  उपलब्धियां हासिल की हैं, उनके पास जो क्षमताएं हैं वे असीम हैं। उन सब में जो गुण हैं वे अतुलनीय हैं। उन्होंने देश के बच्चों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि बच्चों को अवसर देना तथा उनकी प्रतिभा का सम्मान करना  हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस परंपरा को और मजबूत बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में जब हम भारत की स्वाधीनता की शताब्दी मनाएंगे तब आज के पुरस्कार विजेता देश के प्रबुद्ध नागरिक होंगे। ऐसे प्रतिभाशाली बालक और बालिकाएं विकसित भारत के निर्माता बनेंगे।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता