भारत की राष्ट्रपति ने कौशल भवन का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 24.01.2024

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 24 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के एक नए भवन कौशल भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने सरकार की विभिन्न पहलों जैसे पीएम विश्वकर्मा, पीएम जनमन, आजीविका संवर्धन के लिए कौशल ग्रहण और ज्ञान जागरूकता (संकल्प), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के लाभार्थियों द्वारा स्थापित प्रदर्शनी स्टालों का दौरा किया लाभार्थियों से बातचीत की।

कौशल भवन की आधारशिला मार्च 2019 में रखी गई थी, इस भवन में मंत्रालय के साथ-साथ इसके सहयोगी संगठनों जैसे प्रशिक्षण महानिदेशालय, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के कार्यालय होंगे। आधुनिक सुविधाओं और अवसंरचना वाला यह अत्याधुनिक कार्यालय भवन नई कार्य संस्कृति की शुरुआत करने और कौशल भारत मिशन को गति देने के लिए एक सुरक्षित, सुविधाजनक और कुशल कार्य वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.