भारत की राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पड़ोसी देशों के नेताओं के सम्मान में राजभोज का आयोजन किया

राष्ट्रपति भवन : 09.06.2024

<p>भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 9 जून, 2024 को राष्ट्रपति भवन में भारत के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पड़ोसी देशों के नेताओं के सम्मान में राजभोज का आयोजन किया।</p>
<p>राजभोज में श्रीलंका के राष्ट्रपति, महामहिम रानिल विक्रमसिंघे; मालदीव के राष्ट्रपति, महामहिम मोहम्मद मुइज्जू; सेशेल्स के उपराष्ट्रपति, महामहिम अहमद अफीफ; बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, महामहिम शेख हसीना; मॉरीशस के प्रधानमंत्री, महामहिम प्रविंद कुमार जगनाथ और श्रीमती कोबिता जगनाथ; नेपाल के प्रधानमंत्री, महामहिम पुष्प कमल दहल प्रचंड; और भूटान के प्रधानमंत्री, महामहिम शेरिंग टोबगे शामिल हुए।</p>
<p>नेताओं का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण स्वीकार करने और लोकतंत्र के इस उत्सव में हमारे साथ होने के लिए उन सबका धन्यवाद किया।</p>
<p>उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उनकी उपस्थिति भारत की 'नेबर फर्स्ट' नीति को केंद्र में रखकर चलने और हिंद महासागर क्षेत्र के लिए हमारे &lsquo;सागर&rsquo; विजन का एक और प्रमाण है। एक-दूसरे की प्रगति और कल्याण में हितधारकों के रूप में, हम अपने निकटतम मित्र राष्ट्रों और पड़ोसी देशों पर यह भरोसा करते हैं कि वे हमारे क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे साथ मिलकर कार्य करेंगे।</p>
<p>राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता की सेवा के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने पर सफलता की शुभकामनाएं दीं।</p>

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.