भारत की राष्ट्रपति की महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन : 20.04.2024
Download : Press Release (हिन्दी, 52.41 किलोबाइट)
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है:-
“महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय के भाइयो और बहनो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
अंहिसा और करुणा की प्रतिमूर्ति भगवान महावीर के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला यह त्योहार प्रेम व शांति का संदेश देता है। भगवान महावीर ने एक आदर्श और सभ्य समाज के लिए अहिंसा, ब्रह्मचर्य, सत्य और अपरिग्रह का मार्ग अपनाने की शिक्षा दी। उनकी शिक्षाएं समस्त मानवजाति के कल्याण के लिए सदैव प्रासंगिक रहेंगी।
आइए, महावीर जयंती के शुभ अवसर पर हम संकल्प लें कि हम समाज में प्रेम और सद्भाव बनाए रखेंगे तथा राष्ट्र के विकास के लिए निष्ठा से कार्य करते रहेंगे”।