भारत की राष्ट्रपति 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगी
राष्ट्रपति भवन : 28.11.2023
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2023 तक महाराष्ट्र का दौरा करेंगी।
29 नवंबर को, राष्ट्रपति लोनावला में कैवल्यधाम द्वारा शताब्दी वर्ष समारोह के भाग के रूप में आयोजित किए जाने वाले 'विद्यालयी शिक्षा प्रणाली में योग का समावेश-विचार प्रकटीकरण' विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। उसी शाम, राष्ट्रपति राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला में राष्ट्रपति रात्रि-भोज में शामिल होंगी।
30 नवंबर को राष्ट्रपति खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 145वें कोर्स के पासिंग आउट परेड का अवलोकन करेंगी। वे नई बनाई जाने वाली 5वीं बटालियन के भवन का भी शिलान्यास करेंगी।
1 दिसंबर को राष्ट्रपति पुणे में सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करेंगी। वह आर्म्ड़ फोर्सेस कम्प्यूटेशनल मेडिसिन सेंटर 'प्रज्ञा' का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगी। उसी दिन, वह नागपुर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर के प्लेटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति 2 दिसंबर को नागपुर में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के 111वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।