बाल दिवस पर विभिन्न स्कूलों/संगठनों के बच्चों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 14.11.2023

विभिन्न स्कूलों/संगठनों के बच्चों ने आज 14 नवंबर, 2023 को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि हम अक्सर कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनका भविष्य सुरक्षित रखना और इनका उचित पालन-पोषण करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों के पास तकनीक और बहुत-सी जानकारी तथा ज्ञान है। वे देश-विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों की प्रतिभा को सही मार्ग पर लगाने के लिए प्रेरित करें।

राष्ट्रपति ने कहा कि बच्चे दूसरों के प्रति बहुत अधिक संवेदनशील होते हैं। वे दूसरों का दुःख देखकर दुःखी और दूसरों को सुखी देखकर प्रसन्न होते हैं। बच्चों के इसी गुण के कारण हमें उन्हें बचपन से ही दूसरों की मदद करने और पर्यावरण के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बच्चों को स्वास्थ्य और पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी बहुत आवश्यक है।

राष्ट्रपति ने बच्चों से कहा कि अगर वे अपनी क्षमता को पहचानें और पूरी लगन और कड़ी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें, तो वे निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने बच्चों को निरंतर अध्ययन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक कहावत है की-पुस्तकें उत्तम मित्र होती हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तकों के अध्ययन से व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने बच्चों को महान हस्तियों की जीवनियां पढ़ने की भी सलाह दी, जिससे उन्हें प्रेरणा मिले और चुनौतियों का सामना करने में भी मदद मिले।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.