अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम बीआर 15 अक्टूबर 1931 - 27 जुलाई 2015) एक भारतीय एयरोस्पेस वैज्ञानिक और राजनेता थे, जिन्होंने 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। उनका जन्म और पालन-पोषण रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ और उन्होंने भौतिकी और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का अध्ययन किया। . उन्होंने मुख्य रूप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में एक वैज्ञानिक और विज्ञान प्रशासक के रूप में अगले चार दशक बिताए और भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल विकास प्रयासों में गहन रूप से शामिल थे।
Website URL
Term of Office
-
President Photo
No of Former President
भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति
Life(From - to)
1931-2015
short description
अवुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम बीआर एक भारतीय एयरोस्पेस वैज्ञानिक और राजनेता थे, जिन्होंने 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।