भूटान नरेश ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 04.04.2023
भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नोमगिल वांगचुक ने आज 4 अप्रैल, 2023 को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
भारत में महामहिम का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और भूटान की आपसी विश्वास, सद्भावना और परस्पर समझ पर आधारित विभिन्न स्तरों पर घनिष्ठ साझेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत भूटान के साथ बहुआयामी और विशिष्ट साझेदारी को बहुत महत्व देता है। उन्होंने कहा कि भूटान के सबसे बड़े विकास भागीदार के रूप में भारत को भूटान में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, अवसंरचना, डिजिटलीकरण और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों की परियोजनाओं में सहयोग देने पर गर्व है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत की विकास साझेदारी भूटान की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं पर आधारित रहेगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि इस वर्ष भूटान अल्प विकसित देश (एलडीसी) श्रेणी से आगे निकल जाएगा और एक उच्च आय वाली अर्थव्यवस्था की और अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि भारत, भूटान की इस यात्रा का विश्वसनीय भागीदार बना रहेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और भूटान फिन-टेक, स्टार्ट-अप और उभरते प्रौद्योगिकी मोर्चों पर भी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को इस सहयोग को बढ़ाने के लिए युवाओं की ऊर्जा और क्षमता का समुचित उपयोग करना चाहिए।