भारत की राष्ट्रपति शिलांग में नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुईं
राष्ट्रपति भवन : 16.01.2024
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज शाम 16 जनवरी, 2024 को मेघालय सरकार द्वारा उनके सम्मान में राजभवन, शिलांग में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुईं।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि मेघालय "अष्ट लक्ष्मी" राज्यों में एक है। जब हम श्रद्धा से पूर्व की ओर झुकते हैं, तो प्रकाश के स्रोत के रूप में सूर्य देव की आराधना करते हैं और अज्ञानता और बुराई की छाया को दूर करने के लिए प्रार्थना करते हैं। इसलिए यह कहना सही होगा कि "पूर्वोदय" के बिना "भारत उदय" नहीं हो सकता।
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी, रोजगार और बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रही है। लुक ईस्ट को एक्ट ईस्ट में विकसित करके सरकार पूर्वोत्तर राज्यों को भारत के दक्षिण पूर्व एशिया के प्रवेश द्वार बनाना चाहती है।
राष्ट्रपति ने कहा कि मेघालय में पर्यटन संबंधी गतिविधियों के अपार अवसर और संभावनाएं उपलब्ध हैं। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि सरकार पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई परियोजनाएं क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पिछले साल नवंबर में शिलांग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट के 11वें संस्करण से न केवल घरेलू बल्कि अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए भी अद्वितीय पर्यटन उत्पादों, समृद्ध जैव विविधता और स्थानीय परंपराओं, नृत्य रूपों, कला, हस्तशिल्प और हथकरघा सहित अद्वितीय अमूर्त विरासत प्रस्तुत की है।
राष्ट्रपति ने कहा कि न केवल पर्यटन के क्षेत्र में बल्कि कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, बागवानी आदि जैसे अन्य अनेक क्षेत्रों में भी मेघालय में काफी संभावनाएं उपलब्ध हैं। शिलांग आईटी पार्क और मेघालय ब्रॉडबैंड नीति 2018 जैसी पहलें आरंभ होने से मेघालय के आईटी क्षेत्र ने नई ऊंचाइयां हासिल की है। एक जीवंत आईटी पारिस्थितिकी तंत्र, एनआईटी और आईआईएम जैसे शैक्षणिक संस्थान, सुहावना मौसम और कम परिचालन लागत से मेघालय को डेटा और सूचना के इस युग में आईटी सेवाओं का एक वैश्विक केंद्र बनने में लाभ मिला है।