भारत की राष्ट्रपति 12 से 14 अक्तूबर तक त्रिपुरा और असम का दौरा करेंगी
राष्ट्रपति भवन : 11.10.2022
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 12 से 14 अक्तूबर, 2022 तक त्रिपुरा और असम का दौरा करेंगी।
12 अक्तूबर, 2022 को राष्ट्रपति त्रिपुरा राज्य न्यायिक अकादमी का उद्घाटन करेंगी और नरसिंहगढ़, अगरतला में त्रिपुरा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी। उसी दिन राष्ट्रपति, रवींद्र शत वार्षिकी भवन, अगरतला से कैपिटल कॉम्प्लेक्स, अगरतला में एमएलए छात्रावास का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगी और सड़कों, विद्यालयों और छात्रों के लिए छात्रावासों से संबंधित त्रिपुरा सरकार की विभिन्न परियोजनाओं; अगरतला में महाराजा बीरेंद्र किशोर माणिक्य संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, अगरतला - की वर्चुअल आधारशिला रखेंगी। शाम को राष्ट्रपति त्रिपुरा सरकार द्वारा उनके सम्मान में टाउन हॉल, अगरतला में आयोजित किए जाने वाले नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगी।
13 अक्तूबर, 2022 को राष्ट्रपति, अगरतला रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी ट्रेन का अगरतला स्टेशन तक विशेष विस्तार को और अगरतला-जिरीबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस का खोंगसांग, मणिपुर तक विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगी ।
उसी दिन राष्ट्रपति, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और असम सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी/आधारशिला रखेंगी। इनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में सुपर कंप्यूटर सुविधा केंद्र परम कामरूप और उच्च शक्ति वाले माइक्रोवेव कॉम्पोनेंट सेट डिजाइन और विकास केंद्र; धुबरी में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल; और डिब्रूगढ़ (असम) और जबलपुर (मध्य प्रदेश) में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान(एनआईवी) के क्षेत्रीय संस्थान शामिल हैं। शाम को, राष्ट्रपति असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज, गुवाहाटी में उनके सम्मान में आयोजित किए जाने वाले नागरिक अभिनंदन और सांस्कृतिक समारोह में भाग लेंगी।
14 अक्तूबर, 2022 को राष्ट्रपति, असम सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालयऔर रेल मंत्रालय की विभि न्न परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन/शुभारंभ करेंगी/आधारशिला रखेंगी। इनमें आधुनिक सुविधा युक्त मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों और मिशन सौभाग्य का शुभारंभ, मयनारबंद, सिलचर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रेल-फेड पेट्रोलियम स्टोरेज डिपो का उद्घाटन करना; दो राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करना; असम के चाय बागान क्षेत्रों में 100 मॉडल माध्यमिक विद्यालयों की आधारशिला रखना; अघतोरी, गुवाहाटी में दो राजमार्ग परियोजनाओं और आधुनिक कार्गो-सह-कोचिंग टर्मिनल का शुभारंभ करना और गुवाहाटी से लुमडिंग -शोखुवी (नागालैंड) और मंडीपाथर (मेघालय) तक ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करना शामिल है।