अमृत उद्यान
लोंग उद्यान अथवा 'परदा उद्यान'
यह मुख्य उद्यान के पश्चिम में स्थित हैं और केंद्रीय पटरी के दोनों ओर है जो कि वृत्ताकार उद्यान की ओर जाती है। लगभग 12 फुट की दीवारों से घिरा यह उद्यान मुख्यत: गुलाब का उद्यान है। यहां छोटी झाड़ियों से घिरी गुलाब की 16 वर्गाकार क्यारियां हैं। बीच में केंद्रीय
पटरी के ऊपर एक रेड सैंडस्टोन मंडप है जो गुलाब लताओं, पेटरिया, बोगेनविलिया तथा अंगूर की बेलों से ढका हुआ रहता है। इसकी दीवारें जेसमाइन, राइनकोसपेरमम, टेकोमा ग्रेन्डिफ्लोरा, बिगनोनिया वानिस्टा, एडेनोक्लाइमा, एसिटाइस, पैराना पैलिकुलारा जैसी बेलों से ढकी हुई है।
इसकी दीवारों के साथ-साथ चाइना आरेंज के पेड़ लगाए गए हैं।
इन दीवारों के ऊपर प्राय: गर्वोन्मत मोर, मोरनियों का ध्यान आकर्षण करने के लिए प्रयास करते दिखाई दे जाते हैं।