भारत की राष्ट्रपति शीतकालीन प्रवास के लिए राष्ट्रपति निलयम, सिकंदराबाद जाएंगी
राष्ट्रपति भवन : 25.12.2022
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 26 से 30 दिसंबर, 2022 तक राष्ट्रपति निलयम में शीतकालीन प्रवास के लिए सिकंदराबाद, तेलंगाना जाएंगी।
26 दिसंबर, 2022 को राष्ट्रपति आंध्र प्रदेश के श्री शैलम मंदिर जाएंगी और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत श्री शैलम मंदिर के विकास से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति निलयम पहुंचने से पहले वह श्री शैलम में श्री शिवजी स्फूर्ति केंद्र भी जाएंगी।
27 दिसंबर, 2022 को राष्ट्रपति हैदराबाद में केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगी। उसी दिन वह भारतीय पुलिस सेवा के 74वें आरआर बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दौरा करेंगी। वह हैदराबाद में मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) की वाइड प्लेट मिल का भी उद्घाटन करेंगी।
28 दिसंबर, 2022 को राष्ट्रपति श्री सीताराम चंद्र स्वामीवरी देवस्थानम, भद्राचलम का दौरा करेंगी और प्रसाद योजना के तहत भद्राचलम मंदिर में पर्यटन अवसंरचना विकास कार्य की आधारशिला रखेंगी। वह वनवासी कल्याण परिषद-तेलंगाना द्वारा आयोजित समाख्या सरलम्मा जनजाति पुजारी सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगी और साथ ही तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद और महबूबाबाद जिलों में जनजातीय कार्यमंत्रालय के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगी। उसी दिन, राष्ट्रपति वारंगल जिले में रामप्पा मंदिर जाएंगी और रामप्पा मंदिर में पर्यटन के अवसंरचना विकास और कामेश्वरालय मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला रखेंगी।
29 दिसंबर, 2022 को, राष्ट्रपति हैदराबाद में जी. नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस फॉर वुमैन के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ-साथ बीएम मलानी नर्सिंग कॉलेज तथा महिला दक्षता समिति के सुमन जूनियर कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगी। उसी दिन, वह श्री रामनगरम, शमशाबाद में स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का भी दौरा करेंगी।
30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति, राष्ट्रपति निलयम में दोपहर के भोजन पर वीर नारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेंगी।