भारत की राष्ट्रपति ने भारतीय विमानन क्षेत्र में सफल महिलाओं से बातचीत की

राष्ट्रपति भवन : 04.11.2024

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 4 नवम्बर, 2024 को राष्ट्रपति भवन में भारतीय विमानन क्षेत्र में सफल महिलाओं के एक समूह के साथ बातचीत की। यह बैठक “राष्ट्रपति आमजन के साथ” पहल के तहत हुई, जिसका उद्देश्य लोगों के साथ गहरा जुड़ाव स्थापित करना और उनके योगदान को स्वीकार करना है।

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाएं, भारत के नागर विमानन क्षेत्र के विभिन्न परिचालन और तकनीकी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर महिलाएं हैं, 11 प्रतिशत फ्लाइट डिस्पैचर महिलाएं हैं तथा 9 प्रतिशत एयरोस्पेस इंजीनियर महिलाएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष पायलट महिलाओं ने 18 प्रतिशत वाणिज्यिक लाइसेंस प्राप्त किए। उन्होंने अभिनव सोच रखने वाली और नए रास्ते पर चलने का साहस करने वाली सभी सफल महिलाओं की सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार के समावेशी प्रयासों से नागर विमानन क्षेत्र में महिलाओं की प्रगति को बढ़ावा मिला है। आज ज्यादा से ज्यादा महिलाएं विमानन को अपने करियर के रूप में चुन रही हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विमानन उद्योग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समान अवसर उपलब्ध होना भी जरूरी है। राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा और उचित प्रशिक्षण के साथ- साथ परिवार से सहयोग मिलना भी जरूरी है। यह अक्सर देखा जाता है कि कई महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी परिवार से सहयोग न मिलने के कारण अपने सपने पूरे नहीं कर पाती हैं। उन्होंने सफल महिलाओं से आग्रह किया कि वे अन्य महिलाओं के लिए मार्गदर्शक का कार्य करें और उन्हें अपना करियर का चुनाव करने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करें।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.