ईस्टर की पूर्व संध्या पर भारत की राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 30.03.2024

Download : Press Release ईस्टर की पूर्व संध्या पर भारत की राष्ट्रपति की  शुभकामनाएं(हिन्दी, 64.34 किलोबाइट)

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, “ईस्‍टर के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को, विशेष रूप से ईसाई समुदाय के भाई-बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

प्रभु यीशु मसीह के पुन: अवतरित होने की खुशी में मनाया जाने वाला यह त्योहार करुणा और प्रेम का प्रतीक है। यह पर्व संदेश देता है कि सत्य शाश्वत है। यह एक ऐसा अवसर है जो हमें त्याग और क्षमा के मार्ग पर प्रशस्त करता है। प्रभु यीशु का जीवन हमें शांति और सौहार्द की शिक्षा देता है।

आइए, इस अवसर पर हम उनके जीवन मूल्यों को अपनाएं और समाज में प्रेम, स्नेह व भाईचारे को मजबूत करते हुए राष्ट्र के निर्माण में योगदान करें”।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.