डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन : 13.04.2024
Download : Press Release (हिन्दी, 78.72 किलोबाइट)
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, “हमारे संविधान निर्माता एवं अग्रणी राष्ट्रनिर्माताओं में से एक विभूति बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत और बहुमुखी प्रतिभा के धनी, बाबासाहब ने एक कानूनविद, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, समाज-सुधारक और राजनेता के रूप में हमारे देश और समाज को अप्रतिम योगदान दिया। संवैधानिक व्यवस्था में उनका दृढ़ विश्वास आज भी हमारे लोकतंत्र व सुशासन का मूल आधार है। दलित समाज के उत्थान के लिए वे आजीवन संघर्ष करते रहे और समतावादी समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहे।
आइए, इस अवसर पर हम सब डॉ. आंबेडकर के आदर्शों को अपनाएं एवं समावेशी विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें।’’