प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों/अंशदाताओं के एक समूह ने भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 10.07.2023
प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों/अंशदाताओं के एक समूह ने आज शाम 10 जुलाई, 2023 को कुलाध्यक्ष सम्मेलन 2023 के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
बातचीत के दौरान, राष्ट्रपति ने शिक्षा और समाज के हित में योगदान के लिए अंशदाताओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शैक्षिक परिस्थितियों में सुधार करने और समाज में असमानता को दूर करने के लिए कार्य करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि धन का उपयोग समाज और देश के हित के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हमारी सफलता में हमारे समाज और देश ने किसी न किसी रूप में योगदान अवश्य दिया है, इसलिए हमें समाज के लिए योगदान के रूप में इसे लौटने का प्रयास करना चाहिए। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अंशदाता बिना किसी दबाव के समाज के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक दान कर रहे हैं। उन्होंने कामना की कि वे अपने नेक प्रयास जारी रखेंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि वह उन लोगों से मिलकर विशेष रूप से प्रसन्न हैं जो लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के निस्वार्थ उद्देश्य के लिए दान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'आप सब बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं'।
श्री राकेश गंगवाल; इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक, श्री मुक्तेश पंत; यम चाइना के पूर्व सीईओ, श्री सुब्रतो बागची; माइंडट्री के सह-संस्थापक, प्रशांत प्रकाश, सह-संस्थापक और भागीदार, एक्सेल इंडिया; डॉ. श्रीधर शुक्ला, सह-संस्थापक, अध्यक्ष, केप्वाइंट टेक्नोलॉजीज; रिजवान कोइता, सिटियसटेक के सह-संस्थापक और सीईओ; श्री विक्रम गुप्ता, संस्थापक और प्रबंध भागीदार, आईवीकैप वेंचर्स एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड; श्री टी.टी.जगन्नाथन अध्यक्ष टी.टी.के प्रेस्टीज श्री नेमिष शाह, इनेम के सह-संस्थापक और फ्लेम यूनिवर्सिटी के गवर्नर बोर्ड; श्रीमती रोशनी नादर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष और शिव नादर विश्वविद्यालय की ट्रस्टी; और पीरामल ग्रुप के अध्यक्ष श्री अजय पीरामल अपने-अपने जीवनसाथी के साथ इस बातचीत में शामिल हुए।