राष्ट्रपति भवन में ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन किया गया

राष्ट्रपति भवन : 21.03.2025

दिव्यांगजनों की प्रतिभा, उपलब्धियों और आकांक्षाओं का उत्सव मनाने के लिए आज 21 मार्च, 2025 को अमृत उद्यान में एक दिवसीय ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन किया गया है।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने इस फेस्ट का दौरा किया और दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता से ही किसी देश अथवा समाज की प्रतिष्ठा का पता चलता है। करुणा, समावेशिता और सद्भाव हमारी संस्कृति और सभ्यता के मूल्य रहे हैं। हमारे संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक न्याय, प्रतिष्ठा की समता और व्यक्ति की गरिमा को अंगीकार किया गया है। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत सरकार सुगम्य भारत अभियान के माध्यम से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने और उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दे रही है।

आगंतुकों के लिए इस दौरान खेल-कूद, डिजिटल समावेशन और उद्यशीलता पर कार्यशालाएँ, एबिलिम्पिक्स, रचनात्मक असाधारण कार्यक्रम और सांस्कृतिक उत्सव जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं हैं।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘पर्पल फेस्ट’ का उद्देश्य विभिन्न विकलांगताओं और लोगों के जीवन पर पड़ने वाले उनके प्रभाव के बारे में जागरूक करना और दिव्यांगजनों को समझने, उन्हें स्वीकार करने और समाज में समावेश को बढ़ावा देना है।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता