• मुख्य सामग्री पर जाएं /
  • स्क्रीन रीडर का उपयोग

अमृत ​​उद्यान

संवर्धन और नवान्वेषण

राष्ट्रपति भवन में रहने वाले सभी राष्ट्रपतियों ने अमृत ​​उद्यान की देखरेख और रखरखाव में गहरी रुचि दिखाई। सभी ने अपने-अपने ढंग से इसमें योगदान दिया। परंतु इसका प्रमुख स्वरूप अपरिवर्तित रहा है।

यह सूची स्वयं साक्षी है :

  • बर्ड ऑफ पैराडाइज—मॉरिशस
  • ट्यूलिप—नीदरलैंड
  • ऑर्किड—ब्राजील
  • ऑलिव—फ्रांस
  • वाटर लिलि—चीन
  • चेरी ब्लासम—जापान
  • असोर्टेड सीजनल्स—जापान
  • रोज (कोनरेड एडेन्योर)—जर्मनी

देश के अंदर :

  • बोगेनिनविलिया—खुजराहो (म.प्र.)
  • हेलिकोनिया—केरल, हैदराबाद, चेन्नै, गोवा
  • अल्पीनिया—गोवा
  • स्पाथोडिया कैंपानुलेट—चेन्नै
  • पेल्टोफोरम—चेन्नै
  • लीची—देहरादून
  • एसोर्टेड जासमाइन—चेन्नै, हुबली
  • कान्ना, वाटर लिलि—मुंबई
  • एम्हर्सिटा नोबिलिस—गोवा