• Skip to Main Content /
  • Screen Reader Access

हमारे बारे में

हमारे बारे में

भारत के राष्ट्रपति, राष्ट्राध्यक्ष हैं और भारत के संविधान में यथा निर्धारित शक्तियों का प्रयोग करते हैं। राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति को उनके संवैधानिक, समारोहिक और अन्य राजकीय दायित्वों के निर्वहन में अनुसचिवीय सहायता प्रदान करता है। राष्ट्रपति सचिवालय के मुखिया राष्ट्रपति के सचिव हैं जिन्हें, राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट पर दिए गए ब्योरे के अनुसार, अधिकारियों की एक टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। राष्ट्रपति सचिवालय में सचिवालय, गृह और उद्यान कार्य प्रभारित अवस्थापनाएं शामिल हैं। ये स्कंध संवैधानिक, प्रशासनिक, राजकीय अतिथियों के आतिथ्य, विभिन्न विषयों पर जन साधारण की याचिकाओं तथा राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति संपदा और उद्यान के रखरखाव से संबंधित कार्य करते हैं। कार्यकारी शक्ति के संबंधित मामलों और संविधियों के तहत शक्तियों अथवा संवैधानिक प्राधिकारियों की नियुक्ति से जुड़े राष्ट्रपति के ध्यानाकर्षण की आवश्यकता वाले सभी मामले, संबंधित नोडल मंत्रालयों से राष्ट्रपति सचिवालय को प्राप्त होते हैं तथा राष्ट्रपति के सचिव के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रस्तुत किए जाते हैं। राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित कार्रवाई की स्वीकृति दिए जाने के बाद यह फाइलें संबंधित मंत्रालयों को वापस भेज दी जाती हैं।

वेब सूचना प्रबंधक

श्री शिवेन्‍द्र चतुर्वेदी उप सचिव राष्ट्रपति सचिवालय नई दिल्ली - 110004 फोन नंबर: 011 23015321, (4313) ईमेल: wim-rb@rb.nic.in

विजन और मिशन

The President of India is the Head of the State and exercises powers as defined in the Constitution of India. The President’s Secretariat provides secretarial assistance to the President in discharging constitutional, ceremonial and other State responsibilities. The President’s Secretariat is headed by the Secretary to the President who is assisted by a team of officers as per details available on President’s Secretariat website. The President’s Secretariat includes Secretariat, Household and Garden workcharged establishments. These wings perform tasks relating to constitutional, administrative, hospitality of State guests, petitions on wide ranging subjects from general public and maintenance of Rashtrapati Bhavan, President’s Estate and Gardens. All matters requiring attention of the President in matters relating to executive power and powers under statutes or relating to appointments of constitutional authorities are received in the President’s Secretariat from the nodal Ministries concerned and submitted to the President through the Secretary to the President. Once the President has assented to the proposed course of action, the files go back to the concerned Ministries.

टेलीफोन डायरेक्ट्री

नाम पदनाम कार्यालय फोन नंबर कार्यालय फैक्स नंबर ईमेल आवास पता
राष्ट्रपति के सचिव
श्री राजेश वर्मा राष्ट्रपति के सचिव 23013324, 23014930, (4211), (4387) 23017290, 23017824 secy[DOT]president[AT]rb[DOT]nic[DOT]in -
प्रशासनिक स्कंध
डॉ राकेश गुप्ता राष्ट्रपति के अपर सचिव 23793302, (4380) 23011949 asp[AT]rb[DOT]nic[DOT]in -
श्रीमती विदिशा मैत्रा विशेष कार्य अधिकारी (विदेशी मामले) 23792199, (4505) - osd-ea[AT]rb[DOT]nic[DOT]in -
श्री मुकेश कुमार निदेशक 23016767, (4444) 23014580 director[AT]rb[DOT]nic[DOT]in -
डॉ सुनीष एस. आंतरिक वित्तीय सलाहकार 23015321, (4224) - ifa[AT]rb[DOT]nic[DOT]in -
श्रीमती स्वाति शाही उप सचिव 23015321, (4631) - ds[DOT]ss[AT]rb[DOT]nic[DOT]in -
श्री जोसेफ एंटनी उप सचिव (प्रशासन अनुभाग) 23015321, (4590) - joseph[DOT]antony[AT]nic[DOT]in -
श्री शिवेन्‍द्र चतुर्वेदी उप सचिव (स्‍थापना अनुभाग) 23015321, (4313) - shiv[DOT]chaturvedi[AT]nic[DOT]in डी-1/23, टाइप V-बी शेड्यूल 'ए', प्रेसिडेंट्स एस्टेट,
श्रीमती रुबीना चौहान उप सचिव(आर सी) 23015321, (4542) - rubina[DOT]chauhan[AT]nic[DOT]in 13, शेड्यूल ‘बी’, राष्‍ट्रपति संपदा
श्री गजराज सिंह विशेष कार्य अधिकारी (हिंदी) 23019852, (4261) - osdhindi[AT]rb[DOT]nic[DOT]in -

कार्य और उत्तरदायित्व

राष्ट्रपति सचिवालय

भारत के राष्ट्रपति, राष्ट्राध्यक्ष हैं और भारत के संविधान में यथा निर्धारित शक्तियों का प्रयोग करते हैं। राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति को उनके संवैधानिक, समारोहिक और अन्य राजकीय दायित्वों के निर्वहन में अनुसचिवीय सहायता प्रदान करता है।

राष्ट्रपति सचिवालय के मुखिया राष्ट्रपति के सचिव हैं जिन्हें, राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट पर दिए गए ब्योरे के अनुसार, अधिकारियों की एक टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। राष्ट्रपति सचिवालय में सचिवालय, गृह और उद्यान कार्य प्रभारित अवस्थापनाएं शामिल हैं। ये स्कंध संवैधानिक, प्रशासनिक, राजकीय अतिथियों के आतिथ्य, विभिन्न विषयों पर जन साधारण की याचिकाओं तथा राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति संपदा और उद्यान के रखरखाव से संबंधित कार्य करते हैं।

कार्यकारी शक्ति के संबंधित मामलों और संविधियों के तहत शक्तियों अथवा संवैधानिक प्राधिकारियों की नियुक्ति से जुड़े राष्ट्रपति के ध्यानाकर्षण की आवश्यकता वाले सभी मामले, संबंधित नोडल मंत्रालयों से राष्ट्रपति सचिवालय को प्राप्त होते हैं तथा राष्ट्रपति के सचिव के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रस्तुत किए जाते हैं। राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित कार्रवाई की स्वीकृति दिए जाने के बाद यह फाइलें संबंधित मंत्रालयों को वापस भेज दी जाती हैं।

राष्ट्रपति सचिवालय का पता है :

राष्ट्रपति भवन,
नई दिल्ली, भारत – 110 004.

  91-11-23015321
  91-11-23017290 / 91-11-23017824

राष्ट्रपति सचिवालय में कार्य वितरण

राष्ट्रपति के सचिव

श्री राजेश वर्मा
राष्ट्रपति के सचिव
विभागाध्यक्ष

प्रशासनिक स्कंध

डॉ राकेश गुप्ता
राष्ट्रपति के अपर सचिव
प्रशासन व संवैधानिक मामले
श्रीमती विदिशा मैत्रा
विशेष कार्य अधिकारी (विदेशी मामले)
विदेशी मामलों से संबन्धित कार्य
श्री मुकेश कुमार
निदेशक
सीए-I, सीए-II, स्थापना, ईबीए और उद्यान
डॉ सुनीष एस.
आंतरिक वित्तीय सलाहकार
आईआईएयू से संबन्धित कार्य, वेतन एवं लेखा कार्यालय, कल्याण और कल्याणकारी गतिविधियां
श्रीमती स्वाति शाही
उप सचिव
सीए-III, आरटीआई, संग्रहालय और आयुष आरोग्य चिकित्सालय
श्री जोसेफ एंटनी
उप सचिव
प्रशासन
श्री शिवेन्‍द्र चतुर्वेदी
उप सचिव
सामान्य प्रशासन और परिवहन
श्रीमती रुबीना चौहान
उप सचिव
रोकड़, बिल (प्रशा.), बिल (स्था.), केन्द्रीय पंजीकरण, जनता-। और जनता-॥
श्री गजराज सिंह
विशेष कार्य अधिकारी (हिन्दी)
हिन्दी से संबंधित कार्य
श्री भरत भूषण
अवर सचिव (सीआईटी)
समाहोरिक कार्यक्रम, यात्रा और निमंत्रण
श्री पंकज सौरभ
अवर सचिव (प्रशासन, आरक्षण प्रकोष्‍ठ और ईबीए)
प्रशासन, आरक्षण प्रकोष्‍ठ और ईबीए
श्री एस.एम. समी
अवर सचिव (स्थापना, सीए-I, सीए-II और उद्यान)
स्थापना, सीए-I, सीए-II और उद्यान
श्रीमती दविंदर कोहली
अवर सचिव (सामान्य प्रशासन और गैराज)
सामान्य प्रशासन और गैराज
श्रीमती प्रियंवदा रतीश
अवर सचिव (सीए-III)
सीए-III
श्रीमती शाइस्ता परवीन
अवर सचिव (कल्याण, बिल (प्रशा.), बिल (स्था.) और रोकड़)
कल्याण, बिल (प्रशा.), बिल (स्था.) और रोकड़
श्री मोहम्मद खालिद
अवर सचिव (केन्द्रीय पंजीकरण, आरटीआई)
केन्द्रीय पंजीकरण, आरटीआई
श्री गौतम कुमार
अवर सचिव (गृह अनुभाग और स्वच्छता )
गृह अनुभाग और स्वच्छता
श्री पी.सी. मीणा
अवर सचिव (जनता-I, जनता-॥, रिकॉर्ड्स और ओ एंड एम)
जनता-I, जनता-॥, रिकॉर्ड्स और ओ एंड एम
श्रीमती उषा सुधीन्द्र
प्रधान निजी सचिव
अधिकारियों के साथ संलग्‍न
श्रीमती किरण बाला
प्रधान निजी सचिव
अधिकारियों के साथ संलग्‍न
श्री आनंद मोहन झा
प्रधान निजी सचिव
अधिकारियों के साथ संलग्‍न

सैन्य स्कंध

ग्रुप कैप्टन अभय अ फणसलकर वी एम
राष्ट्रपति के उप सैन्य सचिव
राष्ट्रपति के सैन्य सचिव के अंतर्गत कार्य
कैप्‍टन रवनीत सिंह रंधावा
नियंत्रक, राष्ट्रपति हाउसहोल्ड
राष्ट्रपति के हाउसहोल्ड के कार्य

वैयक्तिक स्कंध

श्रीमती मेहता सम्पदा सुरेश
राष्ट्रपति के निजी सचिव
वैयक्तिक कक्ष
कर्नल के. किरण कुमार
राष्ट्रपति के उप चिकित्सक
राष्ट्रपति के चिकित्सक के अंतर्गत कार्य

प्रेस स्कंध

श्री अजय कुमार सिंह
राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव
प्रेस विंग प्रमुख
श्री सुनील कुमार त्रिवेदी
विशेष कार्य अधिकारी (अनुसंधान)
प्रेस सचिव के अंतर्गत कार्य
श्री बिजय कुमार नायक
राष्ट्रपति के अपर प्रेस सचिव
प्रेस सचिव के अंतर्गत कार्य
श्रीमती नविका गुप्ता
राष्ट्रपति के उप प्रेस सचिव
प्रेस सचिव के अंतर्गत कार्य
श्री अंकित जैन
विशेष कार्य अधिकारी (संचार)
प्रेस सचिव के अंतर्गत कार्य

अन्य

श्री अनुपम कुमार नाग
जन संपर्क अधिकारी, विजिटर मैनेजमेंट सेल
राष्ट्रपति भवन में यात्रा से संबंधित कार्य
श्री कुमार समरेश
जन संपर्क अधिकारी, संग्रहालय
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में यात्रा से संबंधित कार्य
श्री पंकज प्रोतिम बरदलई
उप निदेशक
संग्रहालय
श्री अमित गोठवाल
एक्‍जीक्‍यूटिव शेफ
किचन और बेकरी की देखरेख
केन्द्रीय सहायक जन सूचना अधिकारी केंद्रीय जन सूचना अधिकारी अपीलीय प्राधिकारी
श्री पंकज सौरभ(सहायक केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी) श्रीमती स्वाति शाही(केंद्रीय जन सूचना अधिकारी) श्रीमती विदिशा मैत्रा(अपीलीय प्राधिकारी)
राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004 राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004 राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004

ई-मेल: pankaj[DOT]saurabh[AT]nic[DOT]in, टेलीफोन: 011-23015321, एक्स.: 4762(O)

ई-मेल: ds[DOT]ss[AT]rb[DOT]nic[DOT]in, टेलीफोन: 011-23015321, एक्स.: 4631(O) ई-मेल: osd-ea[AT]rb[DOT]nic[DOT]in, टेलीफोन: 011-23015321, एक्स.: 4505(O)
विभागीय सुरक्षा अधिकारी कार्यालय का पता: निवास का पता:
     
     
मुख्य सतर्कता अधिकारी कार्यालय का पता: निवास का पता:
     
     
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए संपर्क अधिकारी कार्यालय का पता: निवास का पता:
श्री जोसेफ एंटनी (उप सचिव) राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004
  टेलीफोन: 011-23015321, एक्स.: 4590
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संपर्क अधिकारी कार्यालय का पता: निवास का पता:
श्री शिवेन्‍द्र चतुर्वेदी (उप सचिव) राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110004
  टेलीफोन: 011-23015321, एक्स.: 4313
राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों के पद और वेतनमान संबंधी विवरण
क्र.सं. Name of Officers पदनाम स्तर
राष्ट्रपति के सचिव
1 श्री राजेश वर्मा राष्ट्रपति के सचिव 17
प्रशासनिक स्कंध
2 डॉ राकेश गुप्ता राष्ट्रपति के अपर सचिव 15
3 श्रीमती विदिशा मैत्रा विशेष कार्य अधिकारी (विदेशी मामले) 13
4 श्री मुकेश कुमार निदेशक 13
5 डॉ सुनीष एस. आंतरिक वित्तीय सलाहकार 13
6 श्रीमती स्वाति शाही उप सचिव 12
7 श्री जोसेफ एंटनी उप सचिव 12
8 श्री शिवेन्‍द्र चतुर्वेदी उप सचिव 12
9 श्रीमती रुबीना चौहान उप सचिव 12
10 श्री गजराज सिंह विशेष कार्य अधिकारी (हिंदी) 12
11 श्री भरत भूषण अवर सचिव (सीआईटी) 11
12 श्री पंकज सौरभ अवर सचिव (प्रशासन, आरक्षण प्रकोष्‍ठ और ईबीए) 11
13 श्री एस.एम. समी अवर सचिव (स्थापना, सीए-I, सीए-II और उद्यान) 11
14 श्रीमती दविंदर कोहली अवर सचिव (सामान्य प्रशासन और गैराज) 11
15 श्रीमती प्रियंवदा रतीश अवर सचिव (सीए-III) 11
16 श्रीमती शाइस्ता परवीन अवर सचिव (कल्याण, बिल (प्रशा.), बिल (स्था.) और रोकड़) 11
17 श्री मोहम्मद खालिद अवर सचिव (केन्द्रीय पंजीकरण और आरटीआई) 11
18 श्री गौतम कुमार अवर सचिव (गृह अनुभाग और स्वच्छता) 11
19 श्री पी.सी. मीणा अवर सचिव (जनता-I, जनता-॥, रिकॉर्ड्स और ओ एंड एम) 11
20 श्रीमती उषा सुधीन्द्र प्रधान निजी सचिव 11
21 श्रीमती किरण बाला प्रधान निजी सचिव 11
22 श्री आनंद मोहन झा प्रधान निजी सचिव 11
सैन्य स्कंध
23 ग्रुप कैप्टन अभय अ फणसलकर वी एम राष्ट्रपति के उप सैन्य सचिव 13
24 कैप्‍टन रवनीत सिंह रंधावा नियंत्रक, राष्ट्रपति हाउसहोल्ड 13
वैयक्तिक स्कंध
25 श्रीमती मेहता सम्पदा सुरेश राष्ट्रपति के निजी सचिव 13
26 कर्नल के. किरण कुमार राष्ट्रपति के उप चिकित्सक
27 डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रपति के परामर्श चिकित्सक
प्रेस स्कंध
28 अजय कुमार सिंह राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव 15
29 श्री सुनील कुमार त्रिवेदी विशेष कार्य अधिकारी (अनुसंधान) मूल संवर्ग (एनटीपीसी)
30 श्री बिजय कुमार नायक राष्ट्रपति के अपर प्रेस सचिव 13
31 श्रीमती नविका गुप्ता राष्ट्रपति के उप प्रेस सचिव 12
32 श्री अंकित जैन विशेष कार्य अधिकारी (संचार) 11
अन्य
33 श्री अनुपम कुमार नाग जन संपर्क अधिकारी, विजिटर मैनेजमेंट सेल 11
34 श्री कुमार समरेश जन संपर्क अधिकारी, संग्रहालय 11
35 श्री पंकज प्रोतिम बरदलई उप निदेशक 11
36 श्री अमित गोठवाल एक्‍जीक्‍यूटिव शेफ 11
सूचना का अधिकार अधिनियम
क्र.सं. अधिनियम के प्रावधान राष्ट्रपति सचिवालय के संबंध में सूचना
1 इसके संगठन, कार्य और दायित्वों का विवरण यह सूचना राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
2 इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियां और दायित्व राष्ट्रपति सचिवालय के सभी अधिकारियों के कार्य आवंटन का चार्ट वेबसाइट पर है।
3 पर्यवेक्षण और जवाबदेही के चरणों सहित निर्णय प्रक्रिया में अपनाई गई कार्य प्रणाली वेबसाइट पर कार्य आवंटन में निर्णय प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली दी गई है। कार्य आबंटन में जवाबदेही भाग भी शामिल है।
4 अपने कामकाज के निर्वहन के लिए निर्धारित मानदंड राष्ट्रपति सचिवालय के लिए कोई विशिष्ट मानदंड नहीं हैं। भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों में लागू सामान्य नियम/अनुदेश राष्ट्रपति सचिवालय पर भी लागू होते हैं।
5 इसके कार्यों को सम्पन्न करने के लिए कर्मचारियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले नियम, विनियम, अनुदेश, नियमावली और रिकॉर्ड राष्ट्रपति सचिवालय अन्य केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों पर लागू सामान्य नियमों/विनियमों का पालन करता है।
6 इसके द्वारा धारित अथवा इसके नियंत्रणाधीन दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरण अनुच्छेद 77(3) के अंतर्गत, राष्ट्रपति ने भारतसरकार के कारोबार के संचालन तथा मंत्रालयों के बीच ऐसे कार्य आवंटन के नियम बनाए थे। सम्बन्धित मंत्रालय, मूल फाइलों और कागजातों के संरक्षक हैं।
7 नीति के निर्माण और उसके कार्यान्वयन के सम्बन्ध में जनता के सदस्यों के साथ विचार- विमर्श अथवा अभ्यावेदन के लिए मौजूद व्यवस्थाओं का विवरण चूंकि नीतियों का निर्माण और कार्यान्वयन सम्बन्धित मंत्रालयों और विभागों द्वारा किया जाता है, इसलिए जनता के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के लिए राष्ट्रपति सचिवालय के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है।
8 इसके द्वारा गठित, दो या उससे अधिक व्यक्तियों वाले बोर्डों, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों का विवरण। इसके अतिरिक्त, जनता इनसे मिल क्या इसकी बैठकें जनता के लिए खुली होती हैं अथवा क्या ऐसी बैठकों के कार्यवृत्त जनता को उपलब्ध होते हैं लागू नहीं
9 इसके अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका अधिकारियों के नाम, पदनाम सहित, वेबसाइट पर दिए गए हैं।
10 इसके प्रत्येक अधिकारियों द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक, इसके विनियमों में उपलब्ध क्षतिपूर्ति व्यवस्था सहित सूचना वेबसाइट पर दी गई है
11 इसकी प्रत्येक एजेंसी को आवंटित बजट,सभी योजनाओं का विवरण, प्रस्तावित व्यय तथा संवितरण रिपोर्ट सम्बन्धित मंत्रालयों द्वारा योजनाएं और नीतियां कार्यान्वित की जाती हैं।
12 आबंटित राशियों सहित सब्सिडी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की पद्धति तथा ऐसे लागू नहीं।
13 रियायतों के प्राप्तकर्ताओं, इसके द्वारा प्रदान किए गए परमिट या प्राधिकार का ब्योरा लागू नहीं।
14 इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध या रखी गई सूचना का विवरण सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध है
15 जनता के लिए पुस्तकालय या वाचनालय है तो उसके कार्य के समय सहित सूचना प्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं का विवरण राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जनता के लिए कोई पुस्तकालय या वाचनालय का रखरखाव नहीं किया जाता।
16 जन सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम राष्ट्रपति सचिवालय के जन सूचना अधिकारियों और अन्य विवरण के नाम और पदनाम वेबसाइट पर दिए गए हैं।